कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर भड़की कंगना : दिया करारा जवाब, ट्वीट में लिखा, ‘मुझ पर हंस लो…..’
आकाश ज्ञान वाटिका, ८ जनवरी २०२१, शुक्रवार। खूबसूरत अदाकारा कंगना रनोट बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं जो सामाजिक-राजनीति मुद्दों पर हमेशा खुलकर बोलती हैं। वह कई मौकों पर बयान देने की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। अब कंगना रनोट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को ट्विटर पर आड़े हाथ लिया है। दरअसल पवन खेड़ा ने हाल ही में कंगना रोनट का ट्विटर पर मजाक उड़ाया था।
उनके इस मजाक का अभिनेत्री ने करारा जवाब दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। कगंना रनोट ने पवन खेड़ा को जवाब देने के लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को याद किया है। साथ ही कहा कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब भी बहुत से लोग उनपर हंस रहे थे, लेकिन आज वही लोग रो रहे हैं।
पवन खेड़ा पर कटाक्ष करते हुए कंगना रनोट ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझ पर हंस लो। मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में आई थी तो हर कोई मुझ पर हंसता था। वे मेरी बोलने की शैली पर हंसते थे। मेरे बालों का मजाक बनाते थे। मेरे कपड़ों, मेरी कमजोर इंग्लिश पर हंसते थे। वह खूब हंसे… इसके बाद वह रोए। अब भी रो रहे हैं। हा हा हा। हंसो, खूब हंसो, हंसते रहो।’
गौरतलब है कि हाल ही में कंगना रनोट ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, ‘किसी भी विषय पर बहस करने की क्षमता के चलते बहुत से लोग मुझसे चिढ़ते हैं। कैसे मैं अपने विरोधियों के दिमाग को पढ़ लेती हूं और किसी भी सब्जेक्ट पर एक्सरे कर लेती हूं। ईर्ष्या न करें और न ही गुस्सा हों। अपनी बुद्धिमत्ता को मजबूत और तेज करने की कोशिश करें। खुद को मजबूत करने पर ध्यान दें।’
बुधवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कंगना रनोट के इस ट्वीट का मजाक उड़ाते हुए अपने ट्वीट में लिखा था कि 2021 का साल कम से कम ह्यूमर से भरपूर रहने वाला है। पवन खेड़ा के इस ट्वीट का अब अभिनेत्री ने बेबाकी से जवाब दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनोट ने ट्विटर पर 30 लाख फॉलोअर्स की संख्या पार कर ली है।
इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘सभी का शुक्रिया, मैंने पिछले अगस्त को इसको ज्वॉइन किया था। यह मेरी टीम का ट्विटर हैंडल था जिसपर कुछ हजार फॉलोअर्स थे। मैंने कभी नहीं सोचना था कि इतनी जल्दी 30 लाख हो जाएंगे। ट्विटर ने कई बार विचलित भी किया, लेकिन यह मजेदार है, शुक्रिया’।
140 total views, 1 views today