उत्तराखंड के जोशीमठ में हुए ग्लेशियर हादसे पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दुःख प्रकट किया
आकाश ज्ञान वाटिकका, रविवार, 7 फरवरी 2021, देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ से लगभग 25 किमी दूर रविवार सुबह हुए ग्लेशियर हादसे पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश दुःख प्रकट किया और कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। काफी जान माल का नुकसान होने की खबर मिली है। उन्होंने इस पूरी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग से भी बात की है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को जो ग्लेशियर टूटा है उसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्राकृतिक त्रासदी न बताकर मानवीय आपदा बताया है। उन्होंने कहा कि ये चिंताजनक स्थिति है, हालांकि अब पानी का वेग कम हो रहा है, लेकिन तपोवन क्षेत्र में जान माल का बड़ा नुकसान हुआ है। हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को सलाह दी है कि वे लोगों को पूरी जानकारी जल्दी से जल्दी दें, ताकि भ्रम की स्थिति की दूर हो सके।
इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उनके मुताबिक केंद्र सरकार किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को तोड़ने में कोशिश कर रही है, सरकार को मंथन करने के साथ ही इस कानून को किसान हित में वापस लेना चाहिए।
40 total views, 1 views today