नरेंद्रनगर में चलाया गया संयुक्त यातायात चैकिंग अभियान
कुल 35 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया तथा एक वाहन को सीज किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 मार्च 2023, सोमवार, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल। उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर के नेतृत्व में आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेंद्रनगर द्वारा नरेंद्रनगर थाना क्षेत्रांतर्गत संयुक्त यातायात चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों को चैक करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघनता से चैकिंग की कार्रवाई कर कुल 35 वाहनों का #मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया तथा एक वाहन को सीज किया गया। #motor vehicle act
इस दौरान ओवरलोड, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, यात्री वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, माल वाहन में सवारी ले जाना एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
संयुक्त यातायात चैकिंग अभियान में उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी सहित प्रभारी निरीक्षक नरेंद्रनगर, चौकी प्रभारी आगराखाल, उपनिरीक्षक कविता द्वारा कार्यवाही में भाग लिया गया।
173 total views, 1 views today