जिसकी दुकान और भवन के आगे नालियों में कूड़ा अथवा पानी अवरूद्ध मिला उन पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करें : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 8 जुलाई, 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बकरालवाला वार्ड न० 16 में एन्टी डेंगू अभियान के निरीक्षण के दौरान नगर निगम और उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि जिस भवन स्वामी अथवा दुकानदार के घर अथवा दुकान के सामने कूड़ा पाया जाता है अथवा नाली कूड़ा के चलते यदि अवरूद्ध पायी जाती है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ किये गये निरीक्षण के दौरान सुभाष रोड, अभिषेक टावर चैक तथा परेड ग्राउण्ड के आसपास स्थित दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऐसे दुकानदार जिनकी दुकान के सामने कूड़ पड़ा था अथवा जिनकी दुकान के सामने नालियाँ कूड़े के चलते डंप थी को फटकार लगाई और अपनी ही मौजूदगी में उनसे सारा कूड़ा उठवाया तथा भविष्य में सख्त चेतावनी दी कि यदि दुबारा कूड़ा दुकान के सामने नाली में पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अभिषेक टावर स्थित फलावर्स की दुकान का औचक निरीक्षण करते हुए फूलदान के पानी की निकासी तथा इससे उत्पन्न कूड़े के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित से पूछताछ की तथा पानी की निकासी और सफाई बरतने के निर्देश दिये।
इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा वार्ड के समस्त क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया, कूड़ा उठाया गया तथा व्यापक साफ-सफाई की गयी।
इसी तरह जनपद के सभी क्षेत्रों में विकासनगर, हरबर्टपुर, मसूरी ऋषिकेश, डोईवाला में भी सम्बन्धित नगर निकाय द्वारा एन्टी डेंगू अभियान के तहत् व्यापक साफ-सफाई और दवाईयों छिड़काव एवं फागिंग करवाई गयी।
इस दौरान वार्ड न० 16 बकरालवाला क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम आर.के सिंह, जिला डेंगू-मलेरिया नियंत्रण अधिकारी डाॅ० सुभाष जोशी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जे.एस चैहान, क्षेत्रीय पार्षद डाॅ० विजेन्द्र पाल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
58 total views, 1 views today