जेईई एडवांस-2023 का रिजल्ट हुआ घोषित, जानिए, किस वेबसाइट पर और कैसे करें चैक
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जून 2023, रविवार, दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी की ओर आज यानी कि 18 जून 2023 को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट सुबह 10 बजे घोषित किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे ऑनलाइन माध्यम से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित किया गया है। JEE Advanced Result देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जेईई अडवांस्ड 2023 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स यहां दिए गए बिंदुओं को फॉलो कर आसानी से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट घोषित होने के बाद लिंक एक्टिवेट हो जायेगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। अब आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। जेईई एडवांस रिजल्ट 2023 जारी होने के साथ आईआईटी गुवाहाटी की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की कर दी गयी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगरी वाइज रैंकर्स की लिस्ट भी जारी की गयी है।
रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को टॉप संस्थानों में दाखिला दिया जाएगा। आपको बता दें इस वर्ष 1 लाख 90 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई एडंवास की परीक्षा में भाग लिया था। जेईई एडवांस 2023 का आयोजन 4 जून को दो शिफ्ट में निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर किया गया था।
6,681 total views, 1 views today