Breaking News :
>>शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व सीएम धामी ने राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया>>अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल>>बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन >>सब्जियों के छिलके फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे>>इन्वेस्टर्स समिट की सफलता हेतु दून में जुटें प्रदेशभर के उद्यमी>>सगाई के कुछ ही दिन बाद महिला से दुष्कर्म कर की हत्या, शरीर पर मिले चाकू के निशान>>एशिया कप 2023- सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया >>चिनूक हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में की ट्रायल लैंडिंग, इस दिन पहुंचाएगा पुननिर्माण सामग्री>>प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल>>पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की योजना, केंद्र शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम>>महिला कैदियों की बदहाली>>CM धामी के दिशा निर्देशों पर डेंगू रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दिये निर्देश>>आखिर क्यों चर्चा में है श्री बद्री–केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय..?>>भारतीय दूतावास ने किया स्पष्ट, मोरक्को भूकंप में किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं>>डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान, जानिए >>ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जानें कितने गिलास पीना फायदेमंद >>इसरो के आदित्य-एल1 ने सूर्य की तरफ बढ़ाया अहम कदम, तीसरी कक्षा में किया प्रवेश>>रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर की गई हत्या >>अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़>>इंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने समझा पागल
उत्तराखण्डराजनैतिक-गतिविधियाँ

बेरोजगार युवाओं के साथ हर कदम पर डटकर खड़ी हैं जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे

आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 03 दिसम्बर 2020, देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ एकबार बिगुल फूँका है। उन्होंने कहा कि वे बेरोजगार युवाओं के साथ हर कदम पर डटकर खड़ी हैं और हर तरह से अपना सहयोग व समर्थन उन्हें देती रहेंगी।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार शीघ्र अति शीघ्र आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं की मांगों को सुने और उनकी सुध ले। उन्होंने कहा कि बीते काफी समय से ये युवा अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं मगर सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं को पुलिस के ज़रिए जबरन धरना स्थल से उठवाने का प्रयास कर रही है।

भावना पांडे ने हुंकार भरते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन शांतिप्रिय ढंग से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के साथ जोर-जबरदस्ती करने के प्रयास न करें। अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भाजपा और उसकी सरकार को भुगतने होंगे।

उन्होंने कहा कि दरअसल उत्तराखंड की भाजपा सरकार को बेरोजगार युवाओं की तकलीफों और दुःख दर्द से कोई सरोकार नहीं है। इस सर्द मौसम में आंदोलनकारी युवा खुले आसमान के नीचे बैठकर व भूखे-प्यासे रहकर धरना देने को विवश हैं। जिनमें कईं युवतियां और महिलाएं भी शामिल हैं। यही नहीं इन युवाओं को मजबूरन तम्बूओं में ही सोना पड़ रहा है। किंतु सुध लेने वाला कोई नहीं।

भावना पांडे ने कहा कि बस अब बहुत हुआ बेरोजगार युवाओं के सब्र का बाँध अब टूट चुका है। आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की महिलाएं एवँ युवा भाजपा और उसकी कार्बन कॉपी कांग्रेस जैसे दलों को सबक सिखाएंगे। उत्तराखंड की जनता ‘अबकी बार साठ पार’ का नारा देने वालों को बाहर करेगी और इनके कर्मों का हिसाब करेगी।

 484 total views,  1 views today

error: Content is protected !!