जनपद में आम जनमानस की शिकायतें एवं जिला कार्यालय के विभिन संभागों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई नई ई-मेल आईडी
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 24 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जनपद में आम जनमानस की शिकायतें एवं जिला कार्यालय के विभिन संभागों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा नई ई-मेल आईडी जारी की गई है।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला कार्यालय से सम्बन्धित आम जनमानस की शिकायतें erk.dehradun@gmail.com पर दर्ज कराई जायें। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग से सम्बन्धित अन्य प्रार्थना पत्र उक्त मेल पर ही भेजी जायें, जिनका समाधान तत्परता से किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा अपनी शिकायतें एवं विभिन्न प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी देहरादून की ई-मेल आईडी पर भेजी जा रही हैं, जिसमें काफी अधिक ई-मेल आ जाने के फलस्वरूप शिकायतों के निस्तारण में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि जनमानस अपनी शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र ई-मेल आईडी erk.dehradun@gmail.com पर ही प्रेषित करें।
273 total views, 1 views today