जनपद देहरादून में किन क्षेत्रों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया और किस क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त किया गया, जानने के लिए पढ़ें
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार,15 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित शिवनगर बस्ती सेलाकुई एवं वार्ड न० 8 जमनीपुर माजरा बरोटीवाला में कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसमें शिवनगर बस्ती सेलाकुई का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में श्री रमेश के घर से मन्दिर तक, पश्चिम दिशा में मन्दिर से सितारा के घर तक, उत्तर दिशा में मन्दिर से रमेश के घर तक तथा दक्षिण में जोगी के घर से रमेश के घर तक अवस्थित हो को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड न० 8 ग्राम जमनीपुर बरोटीवाला का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में श्री ज्ञान सिंह, श्री रमेश आदि की कृषि भूमि तक, पश्चिम दिशा में शिव मन्दिर तक, उत्तर दिशा में बरोटीवाला रोड तक तथा दक्षिण दिशा में बाबू सिंह, मेहर सिंह आदि की कृषि भूमि तक अवस्थित है को देहरादून जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार कोरल लेवोरेट्री लि० सेलाकुई बीटा लैक्टम प्लान्ट में कार्यरत 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जाने के उपरान्त उप जिलाधिकारी विकासनगर की संस्तुति के क्रम में कोविड-19 की रोकथाम हेतु कोरल लेवोरेट्री लि० कम्पनी को अग्रिम आदेशों तक सील/बन्द किये जाने के आदेश दिये गये हैं। आदेशों का उल्लंघन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध महामारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वर्णित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड न० 15 तेलीवाला में करोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को लाॅकडाउन किया गया था, उक्त क्षेत्र में 28 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस के उपरान्त कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून की संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर कुल 131 व्यक्तियों के चालान किये गये, जिनमें, तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत 5, मसूरी में 27, साहिया चकराता में 22, विकासनगर में 7, ऋषिकेश में 70 व्यक्ति शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 263 व्यक्तियों के चालान किये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 86 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न कन्टेंनमेंट क्षेत्रों में कुल 80 ली० दुध विक्रय किया गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 233 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 172 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक काठगोदाम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर 248 व्यक्ति पहुँचे तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 214 एवं काठगोदाम हेतु 220 व्यक्ति गये। मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1623 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 23065 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 40 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।
देहरादून जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 207 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 172.96 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
60 total views, 1 views today