जलजीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक शत-प्रतिशत पेयजल आच्छादित करना है : मदन कौशिक, मा० मंत्री शहरी विकास
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020, हल्द्वानी (सूचना)। माननीय मंत्री शहरी विकास, आवास जनगणना, पुर्नगठन एवं निर्वाचन तथा जनपद प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक की अध्यक्षता मे सर्किट हाउस मे खनिज फाउन्डेशन न्यास, बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनिज फाउन्डेशन न्यास की धनराशि स्थानीय माँग के अनुसार उच्च प्राथमिकता स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, सड़क जैसे कार्यो पर व्यय की जाए। उन्होंने गत वित्तीय वर्ष में खनिज फाउन्डेशन से विभागों को आवंटित की गई धनराशि द्वारा किये गये कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। जिस पर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि शिक्षा विभाग को स्कूलों की मरम्मत एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु 44.63 लाख रूपये की धनराशि दी गई, हल्द्वानी रोड फर्नीसिंग के लिए 64.69 लाख रूपये, सिचाई विभाग को गौलापार मुख्य नहर के जीर्णोद्वार हेतु 31 लाख रूपये, गौला बैराज स्थित स्टोर की बाउन्डी वाॅल हेतु 14.70 लाख रूपये, उपकोषागार हल्द्वानी मे पेयजल आपूर्ति लाईन बिछाने हेतु 13.24 लाख रूपये, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में इमरजेंसी भवन, हडडी रोग अनुभाग के भवनों के शौचालयों की मरम्मत, इमरजैंसी(आपातकालीन सेवा) भवन, ओटी भवन एवं प्राइवेट वार्ड की छत मरम्मत के लिए 23.05 लाख रूपये, चिकित्सालय मे अल्ट्रासाउन्ड मशीन, एक्सरे मशीन, पंजीकरण कक्ष फाइवर सेड बनाने, नेत्र विभाग वार्ड एवं प्राइवेट वार्डों की मरम्मत के लिए 64 लाख रूपये, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में एसएनसीयू के 12 बैड व एचडीयू के 04 बैडों में सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई स्थापित करने के लिए 20.52 लाख रूपये अवमुक्त किये गये, जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं व कुछ कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी व बेतालघाट चिकित्सालय में 2 रोगी वाहन खरीदने हेतु 30 लाख, गौला खनन के खनन प्रभावित क्षेत्रों के व्यक्तियों श्रमिकों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुँचाने के लिए वाहन 8 लाख अवमुक्त किये गये जिनके टैंडर कर दिये गये हैं। इसी तरह जल संस्थान को पेयजल लाइनें मरम्मत एवं बिछाने हेतु व अन्य व्यवस्थायें सुधारीकरण हेतु 2 करोड़ 38 लाख रूपये अवमुक्त किये गये जिन पर कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान को कार्यों में तेजी लाकर क्षेत्रों में सुचारू जलापूर्ति कराने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक ने विधायकों से कहा कि वे खनिज फाउन्डेशन न्यास हेतु चालू वित्तीय वर्ष मे कराये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव जिलाधिकारी को दें ताकि उन्हें भी प्राथमिकता से स्वीकृति दी जा सके। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन में ग्रामीण क्षेत्रों में 2022 तक शत-प्रतिशत पेयजल आच्छादित करना है, इसलिए खनिज न्यास में वही पेयजल योजनायें शामिल करें जिनका पेयजल मिशन में आच्छादन नहीं हो।
उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अभी से कार्यों में प्रगति लाकर ए-श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रवासियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मनरेगा से जोड़ने के निर्देश दिये। जिस पर जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जनपद में मनरेगा में 1600 प्रवासियों को पंजीकृत किया है जिसमें से 1100 लोगों को रोजगार से जोड़ दिया गया है। अर्थसंख्याधिकारी एल.एम. जोशी ने बताया कि जनपद मे बीस सूत्रीय कार्यक्रम में श्रेणी-ए में 13 विभाग, श्रेणी-बी में 3 विभाग, श्रेणी-सी में 1 व श्रेणी-डी में 7 विभाग हैं।
जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष एनडीडीए रोहित मीणा ने बताया कि जनपद में 3510 नक्शे स्वीकृत हेतु प्राप्त हुये जिसमें से 3268 निस्तारित कर दिये हैं, 242 लम्बित हैं जिन पर कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि रामनगर में कार पार्किंग एव कामर्शियल काम्पलैक्स जो माननीय मुख्यमंत्री घोषणा में है की डीपीआर शासन को भेजी कई है। उन्होंने बताया कि जनपद में पार्किंग व्यवस्था को देखते हुये कोश्याकुटौली में 2.75 करोड़ रूपये की लागत से 100 वाहनों की पार्किंग के साथ ही 25 कामर्शियल शाॅप बनाये जायेंगे, जिसका शीघ्र टेंडर खुलने वाले हैं। इसी तरह भीमताल में झील किनारे कार पार्किंग एवं लेक हाउस क्लब बनाने का प्रस्ताव एवं डीपीआर बनाया जा रहा है। नैनीताल शहर में 2 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जा रहे है, सातताल-भीमताल सौन्दर्यीकरण कार्य भी जिला विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। उन्होने बताया कि हल्द्वानी तहसील निर्माण के साथ ही पीपीपी मोड पर कामर्शियल काम्पलैक्स आवासीय भवन, हल्द्वानी ठंडी रोड नहर, कवर कर, पार्किग एवं फुटपाथ आदि की डीपीआर भी तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि नैनीताल फांसी गधेरे में लोनिवि के साथ मिलकर 100 वाहनों की पार्किग एवं फॅूडप्लाजा बनाने का प्रस्ताव के साथ ही जिला विकास कार्यालय नैनीताल का सुधारीकरण एवं हल्द्वानी में उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में डीडीए कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुयें कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व सर्किट हाउस मे मा० प्रभारी मंत्री श्री मदन कौशिक का जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,मेयर डॉ० जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, दर्जा मंत्री प्रकाश हरर्बोला, अजय राजौर, पार्षद प्रमोद तोलिया, संजय दुम्का आदि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक में विधायक बंशीधर भगत, डॉ० इन्दिरा हृदयेश, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, दीवान सिह बिष्ट, रामसिह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, सचिव एनडीडीए पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, प्रभारी अधिकारी खनन गौरव चटवाल, एसई लोनिवि रंजीत सिह रावत, सिचाई संजय शुक्ल, प्रभारी खान अधिकारी रवि नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिता आर्या सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
40 total views, 1 views today