गाँधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में जैन महिला मंडल द्वारा किये जा रहे “16 दिवसीय शांति विधान” का किया गया विधिवत समापन
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 दिसम्बर 2020, बुधवार, देहरादून। आज भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका श्रीमती मधु जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि आज गाँधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में जैन महिला मंडल द्वारा 16 दिवसीय शांति विधान का समापन किया गया। सुख शांति की रक्षा एवं इस कोरोना महामारी से सभी निजात मिलने के उद्देश्य से यह 16 दिवसीय शांति विधान पिछले 16 दिनों से लगातार चल रहा था।
इस अवसर पर जैन भवन मंत्री श्री संदीप जैन ने कहा कि यह शांति विधान कोरोना वैश्विक महामारी और नए साल के उपलक्ष में जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया था, जिसमें समस्त जीवों के सुख शांति की रक्षा, समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। सभी कोरोना महामारी से बचें और स्वस्थ रहें, साथ ही बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए सभी अपना ध्यान रखें। शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों पर अमल करें।
इस अवसर पर श्री सचिन जैन, श्रीमती सोनम जैन, श्रीमती उमा जैन, श्रीमती सुमन जैन, अशोक जैन, प्रवीन जैन, चारू जैन, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती रंजना जैन, हीरा जैन, श्रीमती सुरेश जैन, श्रीमती मोनिका जैन, आमोद जैन, श्रीमती मुकेश जैन, बालेश जैन आदि उपस्थित रहे।
193 total views, 1 views today