मुख्यमंत्री के आह्वान ‘‘जब-तक दवाई नहीं, तब-तक ढिलाई नहीं’’ के सन्देश के प्रति जागरूक रहकर अपना व्यवहार बदलकर कोरोना से लड़ना है : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जनमानस से सतर्कता बरतने तथा संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों यथा सामाजिक दूरी का पालन एवं अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से घबराने की आवश्यकता नहीं है, किन्तु संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक रहते हुए इसके बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने जनमानस से बाजारों, मण्डियों, सार्वजनिक स्थानों एवं विभिन्न आयोजनों, वैवाहिक समारोह में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु योगदान देने की अपील की।
जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कोविड-19 संक्रमण की जब तक कोई दवा नहीं आ जाती तब तक संक्रमण से सावधान रहते हुए माननीय मुख्यमंत्री के आह्वान ‘‘जब-तक दवाई नहीं, तब-तक ढिलाई नहीं’’ के सन्देश के प्रति जागरूक रहकर अपना व्यवहार बदलकर कोरोना से लड़ना है और इस वैश्विक महामारी को हराना है।
211 total views, 1 views today