फिल्म जगत के लिए अपूर्णीय क्षति : सिनेमा जगत के गायक बालासब्रमण्यम का कोरोना से निधन
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020, चेन्नई। सिनेमा जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है कि आज गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम का देहान्त हो गया है। 74 वर्षीय गायक एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित थे और चेन्नई के ‘एमजीएम हेल्थकेयर’ में भर्ती थे। गायक बालासुब्रमण्यम कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हालांकि बीच में उनकी तबीयत ठीक हो गई थी लेकिन बीते दिन अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। वहीं आज शुक्रवार को उन्होंने 1 बजकर 4 मिनट पर दम तोड़ दिया।
एस.पी. बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशळ मीडिया के माध्यम से वीडियो साझा कर दी थी। 5 अगस्त 2020 को जारी किए संदेश में उन्होंने बताया था कि उनमें कोरोना के हल्के फुल्के लक्षण पाए गए हैं। बालासुब्रमण्यम ने बताया कि उन्हें हल्का हल्का बुखार और जुकाम हो रहा था जिसकी वजह से उन्होंने कोरोना वायरस का परीक्षण करवाया और अस्पताल में भर्ती हो गए।
सिनेमा जगत के दिग्गज, दक्षिण भारत में पहचान बना चुके एसपी बालासुब्रमण्यम ने 1981 में आई फ़िल्म ‘एक दूजे के लिए’ में पहली बार हिंदी फ़िल्मों में गाना गया और नेशनल अवॉर्ड जीता। मैंने प्यार किया’ के गाने हों या ‘साजन’ या फिर ‘हम आपके हैं कौन’, इन सब फ़िल्मों में सलमान को एसपी बालासुब्रमण्यम ने ही आवाज़ दी थी। कुछ साल पहले आई चेन्नई एक्प्रेस का टाइटल गाना एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने ही गाया था।
75 total views, 1 views today