आईपीएस ऑफिसर रूपा मुदगल को लेकर कंगना रनोट सोशल मीडिया पर किया ट्वीट, लिखा “ऐसे पुलिस ऑफिसर, पुलिस फोर्स पर धब्बा होते हैं”
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 नवम्बर 2020, शुक्रवार। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने इस बार किसी अभिनेता या नेता से नहीं बल्कि एक आईपीएस ऑफिसर सें ‘पंगा’ लिया। कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आईपीएस ऑफिसर रूपा मुदगल को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रूपा को पुलिस विभाग पर धब्बा बताया है। साथ ही उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है। पर एक्ट्रेस क्यों आईपीएस ऑफिसर पर भढ़की हैं ये हम आपको बताते हैं।
बॉलीवुड कंगना रनोट ‘पंगा” क्वीन’ के नाम से जानी जाती हैं। कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटती हैं वो हर विषय पर बिना डरे अपनी बात रखती हैं। बीते कुछ महीनों में एक्ट्रेस लगभग पूरे बॉलीवुड से लेकर शिवसेना नेता संजय राउत और सीधे महाराष्ट्र सरकार तक से पंगा ले चुकी हैं। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही तीन फिल्मों में नज़र आने वाली हैं, ‘तेजस’ ‘धाकड़’ और ‘थलाईवी’।
[box type=”shadow” ]14 नंवबर 2020 को रूपा ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि पटाखे भारतीय परंपरा का हिस्सा नहीं हैं, इनका जिक्र किसी भी ग्रंथ आदि में नहीं मिलता है। डी रूपा के इस ट्वीट के बाद उनके और एक चर्चित हैंडल ट्रू इंडोलॉजी के बीच तीखी बहस हो गई। आईपीएस ऑफिसर से बहस के बात ट्रू इंडोलॉजी के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया, जिस पर ट्रू इंडोलॉजी के फॉलोअर्स भड़क गए और रूपा को ट्रोल करने लगे। अब इस बहस पर कंगना रनोट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आपको सस्पेंड किया जाना चाहिए। ऐसे पुलिस ऑफिसर, पुलिस फोर्स पर धब्बा होते हैं। #ShameOnYouIPSRoopa।’
185 total views, 1 views today