उत्तराखण्डताज़ा खबरें
आगामी हरिद्वार महाकुंभ-2021 को लेकर पुलिस मुख्यालय देहरादून में इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन बैठक शुरू
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 फरवरी 2021, शुक्रवार, देहरादून। आगामी हरिद्वार महाकुंभ को लेकर पुलिस मुख्यालय देहरादून में इंटरस्टेट कोआर्डिनेशन बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल, यूपी, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर व पंजाब सहित इंटेलिजेंस, एनआईए के डीजी और आइजी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई कुंभ की हाई लेवल बैठक में कुंभ में अन्य राज्यों से सहयोग एवं तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की जानी है। एक से 30 अप्रैल से तक हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है। इसको लेकर यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने पर विस्तृत चर्चा की जानी है।
48 total views, 1 views today