रॉ व अन्य खुफिया एजेंसियों का खुलासा : खालिस्तानी आतंकी संगठन ने रची किसान नेताओं की हत्या की साजिश
आकाश ज्ञान वाटिका, १७ फरवरी २०२१, बुधवार, जोशीमठ। दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को निशाने पर लेकर वैश्विक साजिश हो रही है जिसके पीछे खालिस्तान कमांडो फोर्स का हाथ है। रॉ व अन्य खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तान कमांडो फोर्स की ऐसी साजिशों के बारे में जानकारी दी। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि खालिस्तान कमांडो फोर्स ने दिल्ली की सीमा पर जारी किसान आंदोलन के नेताओं को निशाना बनाने की साजिश बनाई है। केंद्र सरकार की दो खुफिया एजेंसियों RAW और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने यह रिपोर्ट तैयार की है। इसका कहना है कि प्लान का निशाना वह किसान नेता है जो पहले पंजाब से खालिस्तान कमांडो फोर्स कैडर को निपटाने में शामिल रहा है।
कुछ दिनों पहले एक ऐसे ही एक मामले पर खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के अनुसार ये साजिश रचने वाले बेल्जियम व ब्रिटेन से हैं जो ऐसा प्लान बना रहे हैं जिससे दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को हटाया जा सके। खालिस्तान कमांडो फोर्स ने सोचा था कि ‘इस वक्त किसान नेता की हत्या से भारत में हिंसा बढ़ेगी और इसका आरोप भी सरकारी एजेंसियों या एक राजनीतिक पार्टी पर फोड़ा जाएगा।’ खालिस्तान कमांडो फोर्स एक आतंकी संगठन है जो भारत में होने वाले अनेकों हत्या मामले में शामिल है। इस आतंकी संगठन में विभिन्न देशों- कनाडा, ब्रिटेन, बेल्जियम और पाकिस्तान के लोग शामिल हैं।
जानकर सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान प्रायोजित अराजक तत्व और खालिस्तानियों से सहानुभूति रखने वाले लोग किसान आंदोलन में बेहद सक्रिय हैं और माहौल खराब करने की फिराक में हैं। विदित रहे कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली से पहले भी खुफिया एजेंसियों ने सरकार को आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि बाहरी तत्व इस आंदोलन पर कब्जा जमा सकते हैं और हिंसा भड़का सकते हैं। इसके बाद भी सरकार ने किसानों को ट्रैक्टर रैली की इजाजत इसलिए दी थी कि यह उनका लोकतांत्रिक हक है।
50 total views, 1 views today