उत्तराखण्डसामाजिक गतिविधियाँसुर्खियाँ
INTELLECTUAL & TECHNOCRATS GUILD OF INDIA – होली मिलन समारोह – वरिष्ठ सदस्य डाक्टर अशोक कुमार को सम्मानित किया
INTELLECTUAL & TECHNOCRATS GUILD OF INDIA
होली मिलन समारोह
INTELLECTUAL & TECHNOCRATS GUILD OF INDIA, Dehradun (Affiliated to UNESCO) का होली मिलन समारोह आज 4 मार्च को सायं 4 बजे से होटल स्पाइस में काफी उत्साह के साथ आयोजित किया गया । समारोह में अध्यक्ष तरूण अग्रवाल सी.ए. महासचिव डाॅ0 विमल नौटियाल, कोषाध्यक्ष के साथ ही अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । समारोह में वरिष्ठ सदस्य डाक्टर अशोक कुमार को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त कैप्टन हरीश चन्द्र ध्यानी व घनश्याम चन्द्र जोशी को माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया गया । समारोह के मौजूदा अध्यक्ष तरूण अग्रवाल व महासचिव डाॅ0 विमल नौटियाल व कोषाध्यक्ष के कार्यों से सन्तुष्ट होकर व उनपर पूर्ण भरोसा जताते हुए पुनः सर्वसम्मति से पद पर बने रहने का निर्णय लिया गया ।
45 total views, 2 views today