सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखण्ड में हुए 6 अधिकारियों के स्थानांतरण
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 जुलाई 2022, गुरूवार, देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में शासकीय कार्यहित / जनहित में महानिदेशक रणबीर सिंह चौहान ने 6 अधिकारियों का स्थानांतरण कर उन्हें तत्काल प्रभाव से नया कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है।
➲ मनोज श्रीवास्तव, उप निदेशक – सूचना निदेशालय (मीडिया सेंटर विधान सभा) से सूचना निदेशालय (विधान सभा मीडिया सेंटर)
➲ बद्री सिंह, सहायक निदेशक/प्रभारी जिला सूचना अधिकारी – जिला सूचना कार्यालय, देहरादून से सूचना निदेशालय (मीडिया सेंटर विधान सभा)
➲ अजनेश राणा, जिला सूचना अधिकारी जिला सूचना कार्यालय, देहरादून से सूचना निदेशालय (राजभवन सूचना परिसर)
➲ दीपा रानी गौड़, जिला सूचना अधिकारी – सूचना निदेशालय से जिला सूचना कार्यालय, देहरादून
➲ श्रीमती ज्योति सुन्दरियाल, जिला सूचना अधिकारी – मीडिया सेंटर हल्द्वानी से जिला सूचना कार्यालय, नैनीताल
➲ कृपाल लाल टम्टा अति. जिला सूचना अधिकारी – जिला सूचना कार्यालय, नैनीताल से मीडिया सेंटर हल्द्वानी
317 total views, 1 views today