मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा जिलाधिकारी रीना जोशी को उपलब्ध करायी गयी जिला योजना के कार्यों की जानकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 23 फ़रवरी 2023, गुरुवार, पिथौरागढ़। वर्ष 2023-24 जिला योजना तैयार करने से पूर्व एवं जनपद स्तर पर जिला योजना की प्रभावी संरचना, अनुश्रवण, प्रबंधन, अनुमोदित परिव्यय, उससे संबंधित बजट एवं गैप की स्थिति, डबटेलिंग, तथा योजना/कार्यों को समय से पूर्ण करने, विभिन्न विभागीय समन्वय आदि पर जिला योजना समिति के सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा हेतु एक कार्यशाला गुरूवार को जिला पंचायत सभागार कक्ष में अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यशाला में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत को पुष्ष गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया व मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा भी जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जिला योजना के कार्यों की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
कार्यशाला का संचालन करते हुए अपर संख्याधिकारी जिला अर्थ एव संख्या कार्यालय पिथौरागढ़ गणेश चंद्र द्वारा जिला योजना के अर्थ, जिला योजना के उद्देश्य, जिला योजना की प्राथमिकतायें, विकेन्द्रीकृत नियोजन प्रणाली की नवीन व्यवस्था, केन्द्र पुरोनिधानित योजनाएं,जिला योजनान्तर्गत विगत तीन वर्षों के तुलनात्मक विवरण, जिला योजनान्तर्गत सम्मीलित विभागों, जिला योजना के अंतर्गत सम्मिलित योजनाओं, जिला योजना तैयार करने की विधि, जिला योजना समिति, जिला योजना समिति के कुल सदस्यों, समिति के कर्तव्यों, जिला योजना समिति के सदस्यों के कार्यों, जिला, राज्य, केन्द्र व वाहयसहायतित योजनाओं, जनपद स्तर पर जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित तथा वाह्य सहायतित योजनाओं, भारत सरकार की सहायता से संचालित कार्यक्रमों, जिला योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों में समेकित की जाने वाली योजनाओं का विवरण आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व उक्त संबंध में पावर प्वाइंट प्रजैन्टेशन के माध्यम से भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि समिति के सदस्यों के द्वारा जो भी प्रस्ताव विभागों को उपलब्ध कराये जायेंगे वह आगामी वर्ष की योजना में उन्हें अवश्य सम्मीलित करें।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने उपस्थित समस्त सदस्य, जिला योजना समिति से अनुरोध किया कि वह शीघ्र ही अपने प्रस्ताव विभागों को उपलब्ध कराये।
कार्यशाला अपर संख्याधिकारी जिला अर्थ एव संख्या कार्यालय पिथौरागढ़ गणेश चंद्र ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद पिथौराढ़ का जिला योजना का कुल परिव्यय 52 करोड़, 67 लाख, रूपया निर्धारित किया गया है, गत वर्ष का परिव्यय 50 करोड़, 40 लाख रूपया था।
कार्यशाला में जिला योजना समिति के सदस्य, ब्लाकों के प्रमुख, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
287 total views, 1 views today