इंडियन नेवल मेडिकल वेटर्न्स का तृतीय भव्य वाषिर्क अधिवेशन रामनगर में हुआ संपन्न
[box type=”shadow” ]
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, 6 अक्टूबर 2021, बुधवार, रामनगर। इंडियन नेवल मेडिकल वेटर्न्स (INDIAN NAVAL MEDICAL VETERANS) के द्वारा शुक्रवार 1 अक्टूबर से रविवार 3 अक्टूबर 2021 तक नदिया पड़ाव रिजॉर्ट, रामनगर (नैनीताल) में तृतीय वार्षिक अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय अधिवेशन का आयोजन उत्तराखंड मेडिकोज की तरफ से किया गया।
आयोजन का शुभारम्भ सर्व प्रथम सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। ततत्पश्चात स्वागत गीत और तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। महिलाओं को कुमाऊँनी रंगोली पिछोड़ा व पुरुषों को टोपी पहनाई गई। बुजुर्ग सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वेटर्न दीप जोशी और उनकी धर्म पत्नी द्वारा युगल गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिससे सभागार के खुशनुमा एवं मनमोहक माहौल में चार चाँद लग गए।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सी.एस. राठौर, जनरल सेक्रेटरी दिनेश पुरी गोस्वामी, सेक्रेटरी दीप जोशी, डाॅ० जगदीश भट्ट, सुधा जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ० अनुराग राठी, डाॅ० निधि राठी, एवम डाॅ० बीरेन्द्र सिंह राठी उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ बेटरन पी०सी० जोशी एवम विभिन्न राज्यों से आये सम्मानित सदस्यों ने भाग लेकर इस उत्सव रूपी भव्य सम्मेलन का भरपूर आन्नद लिया।
[box type=”shadow”] [highlight]‘आकाश ज्ञान वाटिका परिवार’ समस्त ‘इंडियन नेवल मेडिकल वेटर्न्स’ को सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई प्रेषित कर गौरवान्वित महसूस करता है। इस सम्मलेन में आप समस्त सम्मानित मेडिकल वेटर्न्स द्वारा देवभूमि उत्तराखंड की अनुपम संस्कृति एवं सभ्यता को जिस अनोखे अंदाज़ में दर्शाया, वह निश्चित ही सराहनीय एवं प्रेरणादायी है।[/highlight][/box]
1,108 total views, 1 views today