आज के ही दिन भारत ने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया था, अमेरिका समेत पूरी दुनिया रह गई थी दंग
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 मई 2022, बुधवार, नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय तकनीक दिवस है। आज के ही दिन भारत ने 1998 में पोखरण में अपना दूसरा परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंकाने का काम किया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण की वीडियो को साझा किया है जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। इसी वीडियो में अटल बिहारी वाजपेयी ये कहते हुए देखे जा सकते हैं कि परमाणु हथिार रक्षा के लिए भी हो सकते हैं। इस परीक्षण की जानकारी देते हुए तत्कालीन पीएम ने इस बात की भी घोषणा की थी कि भारत कभी भी पहले इन हथियारों का उपयोग नहीं करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ट्वीट में ने उन वैज्ञानिकोंं का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने दुनिया की नजरों से छिपते छिपाते इस टेस्ट को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया था। इसमें पीएम ने लिखा है कि हम गर्व के साथ अटल जी के अनुकरणीय नेतृत्व को याद करते हैं जिन्होंने उत्कृष्ट राजनीतिक साहस और राज्य कौशल दिखाया। उन्होंने बता दिया था कि भारत किसी से भी डरने और झुकने वालों में से नहीं है।
11 मई 1998 को पोखरण में भारत ने ये परीक्षण दोपहर 15:45 बजे किया था। इस परीक्षण की खास बात ये थी कि इसकी खबर अमेरिका को भी तब लगी थी जब ये हो चुका था। इतना ही नहीं अमेरिका ने भारत की निगरानी के लिए अपनी सेटेलाइट का रुख भी इधर ही किया हुआ था। इसके बाद भी वो इसकी जानकारी नहीं पा सका था। हालांकि, इस परीक्षण से गुस्साए अमेरिका ने बाद में कई तरह के प्रतिबंध भारत पर लगाए थे।
475 total views, 1 views today