आर्थिक गतिविधियाँताज़ा खबरें
घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चाँदी की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिए नए भाव
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 नवम्बर 2020, शनिवार। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चाँदी दोनों धातुओं की हाजिर कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में शुक्रवार को 65 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़त से सोने का भाव 49,551 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के चलते सोने के हाजिर भाव में यह तेजी दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में गुरुवार को सोना 49,486 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 1,868 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, चाँदी बढ़त के साथ 24.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी।
62 total views, 1 views today