सोने चांदी के सोने-चांदी के वायदा भाव में जबरदस्त तेजी
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 अप्रैल, 2020 मंगलवार। सोने-चांदी के वायदा भाव में मंगलवार की सुबह जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। MCX पर मंगलवार सुबह पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 3.12 फीसद या 1365 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 45,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी मंगलवार सुबह जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 5.26 फीसद या 2167 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 43,390 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
इसके अलावा तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 5.01 फीसद या 2073 रुपये के उछाल के साथ 43,424 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, क्रूड ऑयल की बात करें, तो एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 20 अप्रैल 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव 1.37 फीसद या 28 रुपये की बढ़त के साथ 2076 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।
वैश्विक बाजार की बात करें, तो यहां मंगलवार सुबह सोने की हाजिर कीमत में मामूली गिरावट देखी गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.04 फीसद या 0.61 डॉलर की गिरावट के साथ 1,660.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी के वैश्विक हाजिर भाव में मंगलवार सुबह तेजी देखी गई है। वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव मंगलवार सुबह 1.32 फीसद या 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 15.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
सोने-चांदी के अतिरिक्त दूसरी कीमती धातुओं की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर पैलेडियम का हाजिर भाव मंगलवार सुबह 0.31 फीसद या 6.74 डॉलर की गिरावट के साथ 2,156.81 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, ब्लूमबर्ग के मुताबिक, प्लेटीनम का वैश्विक हाजिर भाव मंगलवार सुबह 0.81 फीसद या 6.02 डॉलर की गिरावट के साथ 734.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 25 मार्च से ही देश भर में 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया हुआ है। लॉकडाउन के चलते देश में सोने का हाजिर बाजार मंगलवार को भी बंद रहेगा।
77 total views, 1 views today