जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 फ़रवरी 2023, मंगलवार, रुद्रप्रयाग। भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित तीन दिवसीय आवासीय आपदा प्रबंधन खोज बचाव एवं सी.एफ.एम. आर./फर्स्ट एंड प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण की महत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों प्रशिक्षण उपरान्त यात्रा मार्ग में सदभावना के साथ जरूरतमंदों एवं यात्रियों के साथ सद्व्यवहार करने हेतु बताया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते हुए मुख्य प्रशिक्षक/प्रतिनिधि मुंशी चैमवाल द्वारा आपदा प्रबन्धन एवं आपदाओं से निपटने की जानकारी दी गयी।
मुख्य प्रशिक्षक सीमा परमार द्वारा यात्रा मार्ग व्यवस्था खोज बचाव उपकरण एवं रोप नोट का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बृजभूषण वशिष्ठ, प्रभारी अधिकारी डी.एस. रौतेला, अनूप सेमवाल, सतेन्द्र भण्डारी, देवेन्द्र खत्री आदि उपस्थित थे।
41 total views, 1 views today