पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी मिदनापुर के कांथी में रैली को किया सम्बोधित
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मार्च 2021, बुधवार, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी मिदनापुर के कांथी में रैली को संबोधित कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाला प्रभावशाली अधिकारी परिवार कांथी का ही रहने वाला है। इसे जिले में अधिकारी परिवार का खासा दबदबा है। यहीं से सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ ममता बनर्जी भी उम्मीदवार हैं। सुवेंदु के पिता शिशिर अधिकारी यहीं से सांसद हैं। वह गत रविवार को टीएमसी छोड़कर गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। वहीं सुवेंदु दिसंबर में ही भाजपा में शामिल हो गए थे। इस बीच खबर है कि सुवेंदु के भाई व तमलुक से सांसद द्विव्येंदु अधिकारी भी प्रधानमंत्री की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
विदित रहे कि बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में चुनाव होने हैं और दो मई को नतीजे आएंगे। इससे पहले भाजपा और टीएमसी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री मोदी का एक हफ्ते के भीतर यह राज्य का चौथा दौरा होगा। बीते दो महीने में राज्य में यह उनका आठवां दौरा होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांथी में रैली से एक दिन पहले मंगलवार को TMC ने शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की। TMC के सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रोड शो किया। अभिषेक इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के खिलाफ जमकर गरजे। उन्होंने हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी व उनके पिता शिशिर अधिकारी पर भी जमकर हमला बोला। उन्हें एक बार फिर गद्दार व मीरजाफर बताया। खास बात रही कि अभिषेक का यह रोड शो अधिकारी परिवार के घर के पास से गुजरा। उनके घर के पास ही वह बरसे।
52 total views, 1 views today