राजनैतिक-गतिविधियाँ
कोविड-19 के मद्देनजर हालात को देखते हुए- सिनेमा हॉल थियेटर और मल्टीप्लेक्स को 15 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को जानकारी दी कि 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोल दिए जाएंगे और इसमें केवल 50 फीसद लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। गृह मंत्रालय के निर्णय के अनुसार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स 15 अक्टूबर से खुलेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए SOP की घोषणा कर दी है। इसके तहत 50 फीसद क्षमता के साथ इन गतिविधियों की शुरुआत होगी।
दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना के संदर्भ में जागृति निर्माण करने वाली एक मिनट की फिल्म या अनाउंसमेंट शो के पहले और मध्यांतर के पहले और बाद में दिखाना अनिवार्य है। सभी जगह टिकट की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
49 total views, 1 views today