जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत डीजी सूचना /उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने किया जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण एवं आउटडोर मीडिया का निरीक्षण
एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण एवं साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करें।
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 19 मई 2023, देहरादून। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत महानिदेशक सूचना /उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने आज जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण एवं आउटडोर मीडिया का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
महानिदेशक सूचना /उपाध्यक्ष एमडीडीए ने एमडीडीए द्वारा किये जा रहे पुष्प-वाटिका एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन करते हुए, उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, इस बात को गंभीरता से लिया जाए। दिए गए निर्देश के अनुसार कार्यों को समय पर पूर्ण करेंगे। वहीं उन्होंने आउटडोर मीडिया द्वारा स्थापित किये जा रहे डिस्पले सामग्री का अवलोकन करते हुए कहा सम्पादित कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे, इस बात को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण एवं साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, अधि०अभि० सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
136 total views, 1 views today