अत्यधिक ठंड और बेहद घने कोहरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, 09 जनवरी, 2023, सोमवार, देहरादून। अत्यधिक ठंड और बेहद घने कोहरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करते हुए बंद रखने का आदेश दिया है। इसके चलते स्कूलों की मंगलवार से शुरू होने जा रहे प्री-बोर्ड परीक्षा भी पीछे खिसकेगी।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोमवार को ये आदेश जारी कर दिया है। इन दिनों राज्य में बेहद कड़ाके की ठंड का सितम है। बेहद घने कोहरे के चलते मैदानी इलाकों में एक मीटर तक की दूरी में भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। इससे सड़क हादसे होने की भी आशंका बनी हुई है। इसे देखते हुए एहतियातन सरकार ने स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने के आदेश को सख्ती से लागू करने का फरमान जारी किया। विदित रहे कि अधिकांश स्कूल मंगलवार, 10 जनवरी 2023 से खुलने वाले थे।
38 total views, 1 views today