उत्तराखण्ड
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तराखंड राज्य सरकार ने जारी किये संशोधित दिशा-निर्देश (SOP), पढ़िए पूरी ख़बर
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 11 जनवरी, 2022, देहरादून। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21 दिसम्बर 2021 तथा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-डीएम-I (A) दिनांक 27 दिसम्बर 2021 के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या : 894/USDMA /792(2020) दिनांक 7 जनवरी 2022 में कुछ संशोधन कर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं।
संशोधित दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन कीजिये।
संशोधित दिशा-निर्देश(SOP)
198 total views, 1 views today