कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के कारण आज जनपद देहरादून में 12 नए क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित मकान नम्बर 383/8 इन्दिरा नगर बसंत विहार, नीलकंठ विहार नेशविला रोड, 152 अंकित विहार कौलागढ़ (ऑडिट कालोनी के सामने), 43 माता मन्दिर रोड(मजार के सामने), ग्राम गंगोल पण्डितवाड़ी, दून विहार इंजीनियरिंग एन्कलेव-जाखन, डी-242, नेहरू कालोनी, मिठ्ठी बेहड़ी विंग नम्बर-4/1 प्रेमनगर, आर्केडिया ग्रान्ट मोहनपुर प्रेमनगर, तहसील विकासनगर अन्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-2 विद्यापीठ मार्ग बाबूगढ, वार्ड नम्बर-12 ग्राम मेहूवाला परगना पछवादून, वार्ड नम्बर-6 बाबूगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 12 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित कस्तूरी चैक चकतुनवाला, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित 982-आवास विकास कालोनी वीरभद्र रोड़ ऋषिकेश तथा तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड नम्बर-13 मदीना बस्ती नवाबगढ़ तहसील विकासनगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 3 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
65 total views, 1 views today