उत्तराखण्डताज़ा खबरेंधार्मिक
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा ऋषिकेश में अवस्थित गंगा नदी घाटों एवं जनपद के अन्य पवित्र नदी घाटों में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व (30 नवंबर) को स्नान किया गया प्रतिबंधित
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 27 नवम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। कोविड-19 के संक्रमण के चलते जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी देहरादून डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा आगामी 30 नवंबर 2020 को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर ऋषिकेश स्थित गंगा नदी व जनपद के अन्य पवित्र नदियों के घाटों पर स्नान हेतु श्रद्धालुओं के आगमन को प्रतिबंधित किया गया है।
अतः ऋषिकेश में अवस्थित गंगा नदी घाटों एवं जनपद के अन्य पवित्र नदी घाटों में दिनांक 30 नवंबर 2020 को स्नान करने की अनुमति नहीं होगी।
जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम-1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम – 2005 एवं भारतीय दंड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
75 total views, 1 views today