कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 नवम्बर 2020, बुधवार, देहरादून (जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सर्विलांस कार्य के साथ ही व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने एवं इसकी नियमित समीक्षा भी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। साथ ही बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने व सामाजिक दूरी के मानकों का पालन न करने वालों पर वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत सख्त कार्रवाई अमल में लायें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों से कोविड-19 से सम्बन्धित निरंतर अद्यतन विवरण प्राप्त करते हुए ऑनलाईन पोर्टल पर यथासमय अद्यतन करने के निर्देश दिए। सैम्पलिंग लेते समय सम्बन्धित व्यक्ति का पूर्ण विवरण यथा मोबाईल नम्बर, स्पष्ट पता एवं यात्रा का विवरण भी स्पष्ट अंकन कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन करवाने तथा नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदों को साप्ताहिक बन्दी के दिन व्यापक सफाई अभियान के साथ ही वृहद्ध स्तर पर सेनिटाईजेशन कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से तथा स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अनिवार्यतः मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग करें। कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 112, 104, 1077 के साथ ही आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 एवं 2724506 पर सम्पर्क करें। संक्रमण के लक्षण महसूस होने पर चिकित्सक से परामर्श लें।
जनपद के आशारोड़ी चैक पोस्ट पर आज अन्य राज्यों से आने वाले 795 व्यक्तियों के सैम्पल प्राप्त किए गए जिनमें 1 व्यक्ति पाजिटिव पाया गया तथा कुल्हाल चैक पोस्ट पर 5 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए जो सभी नेगिटिव प्राप्त हुए।
49 total views, 1 views today