रविवार को उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण कार्य प्रभावित, कुछ चुनिंदा केंद्रों पर ही हुआ टीकाकरण
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 मई 2021, सोमवार, देहरादून। उत्तराखंड में टीकाकरण की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। रविवार को कुछ चुनिंदा केंद्रों पर ही टीकाकरण किया गया, जबकि ज्यादातर केंद्रों पर ताले लटके रहे और जन सामान्य बिना टीका लगवाए मायूस लौटना पड़ा। स्थिति ये है कि सोमवार के लिए 10 फीसदी केंद्र के पास गिनती की डोज बची हैं। उम्मीद है कि दोपहर डेढ़ बजे तक वैक्सीन की दो लाख डोज राज्य को मिल जाएंगी। इसके बाद ही टीकाकरण पूर्व की भांति संचालित किया जा सकेगा। राज्य में अभी तक 18-44 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन का इंतजार है। जिसमें हफ्तेभर का समय और लग सकता है।
कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन को एक बड़ा हथियार माना जा रहा है, पर स्थिति ये है कि वैक्सीन की कमी के कारण इस अभियान पर जब-तब ब्रेक लग जा रहा है। रविवार को देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण कार्य प्रभावित रहा। ज्यादातर केंद्रों पर टीकाकरण बंद रहा और सिर्फ 10 फीसद ही टीकाकरण हो पाया।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया 6,025 व्यक्तियों टीकाकरण किया गया। कुछ केंद्रों के पास बहुत कम संख्या में टीका उपलब्ध है। वह आज सीमित संख्या में ही टीके लगा पाएंगे। दो लाख डोज मिलने के बाद इन्हें जिलों को भेज दिया जाएगा। मंगलवार से अधिकतर केंद्रों पर टीकाकरण पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। अब तक राज्य में चार लाख, 27 हजार, 947 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है। 16 लाख, 77 हजार, 885 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
538 total views, 1 views today