उत्तराखण्डताज़ा खबरें
उत्तराखंड में सोमवार को 24 घंटे में 5541 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले, 168 मरीजों की हुई मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 मई 2021, मंगलवार, देहरादून। राज्य में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी दिख रही है। लेकिन मामलों में संख्यात्मक लिहाज से जरूर कमी आई है, पर संक्रमण दर में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।
प्रदेश में सोमवार को 26562 सैंपल की जांच की गई है। जिनमें 5541 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं संक्रमण दर 21 फीसद रही है। चिंता इस बात की भी है कि राज्य में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। प्रदेश में 168 और मरीजों की मौत हुई है। अब तक राज्य में दो लाख, 49 हजार, 814 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें एक लाख, 66 हजार, 521 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 74480 सक्रिय मामले हैं। जबकि 3896 मरीजों की मौत हो चुकी है।
85 total views, 1 views today