रुड़की के भगवती अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन से पहले ही ले ली मरीज की जान, मृतक मरीज के भाई आशीष जुयाल के गम्भीर आरोप
डॉक्टर ने सवाल पूछे जाने पर मीडिया कर्मियों से भी की बदतमीजी
रुड़की के भगवती अस्पताल का है मामला
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 अक्टूबर 2022, रविवार, रुड़की/हरिद्वार। रुड़की में भगवती अस्पताल में आज एक मरीज की जान डॉक्टरों की लापरवाही से चली गयी, परिजनों का ऐसा आरोप है।
विदित रहे कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमण्डी में स्थित भगवती अस्पताल है जहाँ पर आज एक मरीज की जान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते चली गयी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन को कल ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज लगभग 11:30 बजे ऑपरेशन के लिए उन्हें ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। मरीज एडमिट रूम से ऑपरेशन थियेटर तक अपने आप चलकर गयी, उससे पहले ही सभी जाँचें भी उनकी हो चुकी थी। उसके बाद डॉक्टरों का एक पैनल वहाँ पहुँचा और लगभग आधे घण्टे बाद परिजनों को बताया गया कि उनके मरीज की हार्टबीट बढ़ने के कारण मौत हो गयी ।
जबकि परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके मरीज की जान गई है। वही जब परिजनों ने मीडिया को बुलाया और डॉक्टर से कहा कि उनके मरीज के साथ आधे घण्टे ऑपरेशन थियेटर में क्या क्या हुआ उसकी सीसीटीवी फुटेज उन्हें दी जाए तो डॉक्टर ने साफ इंकार करते हुए बोल दिया कि उनके ऑपरेशन थियेटर में कैमरा नहीं है ।
जब मीडिया कर्मियों ने डॉक्टर से सवाल पूछा तो डॉक्टर आग बबूला हो गयी और मीडिया कर्मियों के साथ भी बदतमीजी से पेश आते हुए उन्हें मारने के लिए चढ़ गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से कार्यवाही की माँग की है। वही परिजनों ने बताया कि वह पोस्टमार्टम कराने के बाद डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही कराने की माँग करेंगे।
557 total views, 1 views today