तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन/परिवहन/ओपरलोडिंग के संबंध में 33 वाहनों का किया गया चालान, 4 वाहनों को किया गया सीज
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 सितम्बर 2022, गुरुवार, विकासनगर/देहरादून। जिला अधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने उप जिलाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन / परिवहन / ओपरलोडिंग के संबंध में तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 14 सितम्बर 2022 को रात्रि में राजस्व विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कार्यवाही करते हुए 33 वाहनों का चालान किया गया तथा 4 वाहनों को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन सामग्री भण्डारण की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग एवं खनन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम लांघा रोड, छरबा, रूद्रपुर एवं केदारावाला में छापेमारी कार्यवाही की गयी। जिस पर लोगों द्वारा किये गये अवैध खनन सामग्री लगभग 70 ट्रॉली पत्थर तथा 10 ट्रॉली आर०बी०एम० को जब्त कर ग्राम प्रधान रूद्रपुर की सुपुदर्गी में दिया गया। जिसकी नियमानुसार नीलामी करवाई जायेगी।
तहसील विकासनगर अन्तर्गत अवैध खनन के विरूद्ध अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। तहसील प्रशासन द्वारा जनमानस से अनुरोध है कि यदि उनके पास अवैध खनन के संबंध में कोई सूचना हो तो अवगत कराने का कष्ट करें।
63 total views, 1 views today