कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों के बीच दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए अब तक के सबसे ज्यादा 25,500 कोरोना के मामले सामने
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 अप्रैल 2021, रविवार, नई दिल्ली। कोरोना को लेकर बिगड़ रहे हालात के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 30 फीसद पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के 25,500 केस सामने आए हैं। दिल्ली में बेड की कमी हो गई है। आईसीयू बेड दिल्ली भर में 100 बचे हैं। आक्सीजन समाप्त होती जा रही है। कल एक प्राइवेट अस्पताल में एक बड़ी घटना होते होते बची। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर क़रीब 30% हो गया है। मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई। उनसे मदद मांगी है। केंद्र से मदद मिल रही है। केंद्र से तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है। दिल्ली में पल पल स्थिति खराब हाे रही है। केंद्र से सात हजार बेड मांगे हैं। हम अपने तौर पर भी छह हजार आक्सीजन बेड अगले कुछ दिनों में तैयार कर देंगे।
66 total views, 1 views today