जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु जागरूकता एवं चेतावनी स्टीकर किए गए चस्पा
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 11 जनवरी, 2022, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु जागरूकता एवं चेतावनी स्टीकर चस्पा किए गए, जिनमें सब्जी मंडी, मोती बाजार, तहसील मार्किट, फ्रूट मार्किट, डिस्पेंसरी रोड, घोसी गली, दर्शनिगेट पीपल मंडी चैक, मच्छी बाजार, राजा रोड चैक,हनुमान चौक, झंडा बाजार, प्रेम नगर बाजार, इंदिरा मार्किट, सरनिमल बाजार, बैंड बाजार सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर ‘मास्क नहीं, तो एन्ट्री नहीं’ ‘मास्क अवश्य और सही तरह से पहने’, ‘आपसी सम्पर्क में दो गज की दूरी है जरूरी’, ‘नियमित रूप से हाटा हाथ सेनिटाइज करें’, ‘कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन न करने पर भारी जुर्माना लागया जाएगा’ आदि जागरूकता स्लोगन एवं चेतावनी वाले स्टीकर/ पोस्टर, स्टैंडिंग लगाए गए हैं।
96 total views, 1 views today