उत्तरकाशी जनपद के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल गरतांग गली और गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान सैलानियों के लिए एक अप्रैल से खुल जायेंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मार्च 2022, गुरुवार, देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी है। पर्यटकों के पसंदीदा जनपदों में से एक उत्तरकाशी जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सैलानियों के लिए एक अप्रैल से खुलने जा रहे हैं। लगभग एक साल से बंद प्रतिष्ठित लकड़ी का पुल गरतांग गली और गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान को एक अप्रैल से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के चलते इस पुल को बंद कर दिया गया था, लेकिन यह फिर से खुल रहा है। उन्होंने बताया कि यह पुल एक वास्तुशिल्प चमत्कार है। यह पुल भारत और तिब्बत के बीच का सबसे पुराना व्यापार मार्ग है, जहां से खानाबदोश (भोटिया जनजाति) अपने माल को याक पर वस्तु विनिमय के लिए व्यापार करते थे, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के साथ पर्यटकों के लिए इसे खोला जाएगा।
गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के उप निदेशक रंगनाथ पांडे ने कहा, गरतांग गली और गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान को 1 अप्रैल से आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा और पर्यटक ऑनलाइन मोड के माध्यम से या बहिरव घाटी में ही मौके पर पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गरतांग गली के जीर्णाेद्धार का काम पिछले साल किया गया था और यदि आवश्यक हुआ तो अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट जमा करने के बाद कोई अन्य मरम्मत की जाएगी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी गंगोत्री प्रताप पंवार ने कहा, क्षेत्र की टोह लेने का काम पूरा कर लिया गया है और हम सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। प्रताप पंवार ने कहा कि एक बार में केवल दस आगंतुकों को एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर गरतांग गली वुडन ब्रिज पर चलने की अनुमति होगी और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए पुल पर कूदना या नृत्य करना सख्त वर्जित होगा। बतादें कि यह पार्क 1553 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। हिम तेंदुए सहित जंगली जानवरों की विभिन्न दुर्लभ प्रजातियां, चुनौतीपूर्ण ट्रेक और बर्फ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
उत्तरकाशी के एडवेंचर टूर ऑपरेटर तिलक सोनी ने कहा, 136 मीटर लंबा और 1.8 मीटर चौड़ा पुल उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर गंगोत्री नेशनल पार्क के अंदर स्थित है और दोनों स्पॉट विभाग के लिए एक प्रमुख राजस्व अर्जक बन गए हैं और पिछले वर्ष गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान प्रशासन को पर्यटकों से ₹16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसमें से 50 प्रतिशत गरतांग गली से था। उत्तरकाशी निवासी लोकेंद्र बिष्ट ने कहा, तिब्बत के एक प्राचीन व्यापार मार्ग पर गरतांग गली पुल, माना जाता है कि पेशावर पठानों द्वारा गढ़वाल के पूर्ववर्ती साम्राज्य के शासन के दौरान बनाया गया था और यह वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गया था और बाद में अनुपयोगी हो गया था।
वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध जब इसे सीमा से बाहर घोषित किया गया था लेकिन पिछले साल नवीनीकरण कार्य के बाद इसे जनता के लिए फिर से खोल दिया गया था। पंजीकरण शुल्क घरेलू पर्यटकों के लिए 150 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये निर्धारित किया गया है और पंजीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।
ऑनलाइन पंजीकरण http://www.swstourismuki.com पर किया जा सकता है।
699 total views, 1 views today