जिलाधिकारी के निर्देशन पर आईएमए बल्ड बैंक के समीप चकराता रोड के फुटपाथ से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 09 जून 2023, देहरादून। जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर आज संयुक्त टीम द्वारा आईएमए बल्ड बैंक के समीप चकराता रोड के फुटपाथ पर कब्जा बनाए बैठे अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया हैं। जिसमें करीब 20 परिवारों के द्वारा फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिससे शहर के आवगमन के सुविधा को बाधा उत्पन्न होने के साथ ही एक्सीडेंट इत्यादि हो रहे थे।
जिलाधिकारी ने उक्त अवैध अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए, अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर उक्त स्थल पर अवैध अतिक्रमण हटाने के दिशा निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थल से जेसीबी लगाकर सभी अवैध अतिक्रमण हटा दिए गये हैं। साथ ही टीम द्वारा शहर के अवैध अतिक्रमण पर चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।
2,004 total views, 1 views today