सलमान के जन्मदिन पर हुआ धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस – एजाज़ और सोनाली ने उठाई शो के मेकर्स पर ऊंगली, जानिए सलमान का रिएक्शन
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 दिसम्बर 2020, सोमवार। ‘बिग बॉस 14’ में 27 दिसंबर का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है क्योंकि कल शो के होस्ट और बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान बर्थडे था। सलमान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए शो में रवीन टंडन, जैकलीन फर्नांडिस पहुंचे। इसके अलावा घरवालों ने भी सलमान ख़ान के लिए एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी और भाईजान का बर्थडे केक काटा। लेकिन इस दौरान घर में दो ऐसे कंटेस्टेंट थे जो नाखुश नज़र आए। वो दो कंटेस्टेंट थे एजाज़ ख़ान और सोनाली फोगाट। एजाज़ और सोनाली न सिर्फ नाखुश थे बल्कि उन्होंने शो पर ही ऊंगली उठा दी कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। जिसके बाद सलमान ख़ान ने उन्हें जवाब दिया।
दरअसल, कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस में एजाज़ और सोनाली को शामिल नहीं किया गया था। इस बात पर नारज़गी ज़ाहिर करते हुए एजाज़ ने कहा, ‘सर इस घर में छोटी छोटी खुशियां मायने रखती, इस ख़ास दिन पर मुझे और सोनाली जी को ये मौका नहीं दिया गया कि हम भी सबके साथ डांस करें। जब मैंने मेकर्स के सामने ये सवाल उठाया तो उन्होंने कहा कि मैं आपके सामने ये इश्यू उठाऊं… हमारे साथ ऐसा क्यों किया गया’।
एजाज़ की बात पर सलमान ख़ान ने जवाब देते हुए कहा, ‘आप बहुत अच्छे डांसर और एक्टर हैं, लेकिन आज आपको डायलॉग बोलने के लिए दिया गया और ज्यादा नए लोगों को परफॉर्म करने का मोका मिला। आपके साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ है सबको अलग-अलग चीज़ें दी गई हैं’। सलमान का जवाब सुनकर सोनाली ने कहा, ‘अगर ऐसा है सर तो मैं भी यहां नई हूं मुझे भी चांस नहीं दिया गया’। इसके बाद राखी ने बताया कि सोनाली जी ‘माशल्लाह’ गाने पर आपके साथ डांस करना चाहती थीं। एजाज़ और सोनाली की बातें सुनकर सलमान उन्हें परफॉर्म करने का मौका देते हैं और ‘माशाल्लाह’ सॉन्ग प्ले करवाते हैं।
63 total views, 1 views today