मुख्य सड़क किनारे यदि आपका प्लाट है तो आप प्लाट में निजी पार्किंग शुरू कर सकते हैं: पढ़ें खबर
देहरादून: सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने नई पहल की है।
मुख्य सड़क किनारे यदि आपका प्लाट है तो आप प्लाट में निजी पार्किंग शुरू कर सकते हैं। इसके लिए प्लाट के मालिक को लंबी प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना पड़ेगा।
बस यातायात पुलिस के पास एक आवेदन करना होगा। यातायात पुलिस मुआयना करने के लिए अपनी टीम भेजेगी। जांच के बाद उसे एनओसी प्रदान की जाएगी।
पार्किंग कम होने के कारण कई बार स्थिति विकराल बन जाती है
राजधानी में जाम की स्थिति से हर कोई वाकिफ है। जाम लगने का एक बड़ा कारण सड़क किनारे पार्क वाहनों को भी माना जाता है। शहर के आंतरिक क्षेत्रों में पार्किंग कम होने के कारण कई बार स्थिति विकराल बन जाती है।
इसी समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस लंबे समय से नगर निगम व एमडीडीए की टीमों के साथ पार्किंग की व्यवस्था करने में जुटी हैं, लेकिन अब तक व्यवस्था नहीं हुई है।
अब यातयात पुलिस ने पहल की है। इसके तहत सड़क किनारे जिन नागरिकों के खाली प्लाट हैं, वहां पार्किंग स्थल बनाने की कवायद की गई है। इसके तहत 21 जगह निजी पार्किंग शुरू करने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है। यातायात पुलिस एनओसी की एक-एक कापी जिलाधिकारी व संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष को भी भेज रही है।
पार्किंग के लिए ये होंगी शर्तें
- पार्किंग स्थल पर प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग होंगे
- पार्किंग स्थल पर पार्किंग शुल्क के बोर्ड व फ्लेक्स लगाए जाएंगे
- पार्किंग स्थल के बजाय सड़क या फुटपाथ पर वाहन पार्क करवाए तो एनओसी रद की जाएगी
- पार्किंग स्थल पर शौचालय, लाइट व पानी की व्यवस्था करनी होगी
- स्कूल खुलने व बंद होने के समय स्कूल की आवश्यकता के अनुसार पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जाए
यहां शुरू की गई हैं पार्किंग
- डीएवी कट के सामने खाली प्लाट
- सर्वे चौक के पास एलआइसी बिल्डिंग के अपोजिट प्लाट पर
- ईसी रोड पर श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट के अपोजिट
- ईसी रोड पर द्वारिका स्टोर से आगे खाली प्लाट आराधर की ओर
- द्वारिका स्टोर व आराघर के मध्य सालिटियर रेजीडेंसी के आगे प्लाट
- रेसकार्से में अतिथि गेस्ट हाउस के पास खाली प्लाट
- बिंदाल के पास महाराणा प्रताप स्टेच्यू के सामने खाली प्लाट
- राजपुर रोड सचिवालय के सामने खाली प्लाट
- गांधी रोड पर द्रोण होटल के बराबर में जीटीएम पार्किंग
- प्रिंस चौक के पास भारत पेट्रोल पंप के के पास खाली प्लाट
- लक्खीबाग चौक के आगे खाली खंडहर
- शेरवुड स्कूल की बाउंड्री से लगा प्लाट चंचल डेयरी तिराहा
- गुरुद्वारा नेहरू कालोनी से लगा खाली प्लाट
- एलआइसी बिल्डिंग के पास पीएनबी एटीएम के सामने खाली प्लाट निकट
- एलआइसी बिल्डिंग के पास पीएनबी एटीएम के अपोजिट खाली प्लाट
- कावेरी सेल्स के सामने खाली प्लाट मोथरोवाला कट के पास
- एसबीआइ मेन ब्रांच के पास खाली प्लाट
- बिंदाल कट के पास खाली मैदान
- राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास जल संस्थान कार्यालय
- राजपुर रोड पर रामकृष्ट आश्रम के पास
- किशननगर चौक के पास
शहर में जाम की समस्या को देखते हुए यह नई पहल शुरू की गई है। थोड़ी सी औपचारिकता के बाद निजी पार्किंग शुरू करने की अनुमति दी जा रही है। इससे जहां यातायात समस्या से निजात मिलेगी, वहीं कई नौजवानों को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा खाली पड़े प्लाट का सही इस्तेमाल किया जा सकेगा।
993 total views, 1 views today