आर्थिक गतिविधियाँकारोबारताज़ा खबरें
यदि आपके पास UAN नंबर नहीं है तो भी आप असानी से चेक कर सकते हो PF बैलैंस, पढ़िये पूरी खबर
आकाश ज्ञान वाटिका, १३ अक्टूबर २०२०, मंगलवार। बहुत बार यूएएन नंबर जनरेट नहीं होने या इस नंबर को भूल जाने के कारण कर्मचारियों को अपना ईपीएफ बैलेंस चेक करने और पीएफ अकाउंट से निकासी करने में बड़ी ऊहापोह की स्थिति का सामना करना पड़ता है। हम आपको बता दें कि बिना यूएएन के भी कर्मचारी अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं और पीएफ अकाउंट से निकासी कर सकते हैं। यूएएन, अर्थात यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। यह नंबर ईपीएफ सदस्य को आवंटित किया जाता है। यह एक स्थाई नंबर होता है और एक सदस्य के पूरे जीवनकाल तक वैध होता है।
यूएएन नंबर को कर्मचारी का नियोक्ता जनरेट कर सकता है। नौकरी बदलने के मामले में, पूर्व में आवंटित यूएएन ही नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जा सकता है। यूएएन के जरिए कर्मचारी बिना नियोक्ता की मदद लिए कभी भी अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) पता कर सकता है और पीएफ अकाउंट से निकासी कर सकता है। वहीं, बिना यूएएन के भी कर्मचारी अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकता है और अकाउंट से निकासी कर सकता है।
118 total views, 1 views today