लॉकडाउन के दौरान आपने किराया मांगा तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी
दिल्ली में रहते और मकान मालिक भी हैं, तो यह आपके बेहद अहम खबर है। लॉकडाउन के दौरान अगर आपने किराया मांगा तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और विधि सम्मत कार्रवाई भी होगी।
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi Disaster Management Authority) की तरफ दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव (Delhi Chief Secretary Vijay Dev) ने सभी जिला मजिस्ट्रेट और दिल्ली पुलिस उपायुक्तों को आदेश जारी कर कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि किराये पर रह रहे मजदूरों और छात्रों को लॉकडाउन के दौरान परेशान न किया जाए। मकान मालिक इस दौरान उनसे किराया न मांगे।
इसी के साथ उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कहा है, ताकि उन इलाकों में जहां मजदूरों और छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां के मकान मालिक किराया के लिए उन्हें परेशान न कर सकें।
किराया मांगने पर 100 नंबर फोन करें छात्र
उन्होंने कहा कि यदि कोई मकान मालिक किसी छात्र व मजूदर को किराये के लिए परेशान करता है तो 100 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराएं। दोषी मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। अब जिला पुलिस उपायुक्त को ऐसे मामलों में हर सप्ताह दर्ज शिकायतों और कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट उपलब्ध कराना है। इसकी शुरुआत 27 अप्रैल से शुरू करने को कहा है।
गौरतलब है कि 25 मार्च की रात 12 बजे से दिल्ली-एएनसीआर समेत पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सब काम धंधे बंद हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में मजदूर, प्रवासी मजदूर और छात्र दिल्ली में किराये में रहते हैं। ऐसे में सरकार ने मकान मालिकों से उनसे एक महीने का किराया लेने दबाव नहीं बनाने को कहा था। इसके बावजूद कई मकान मालिकों के किराये के लिए घर खाली करने का दबाव बनाने और जबरदस्ती खाली कराने के मामले सामने आए हैं।
70 total views, 1 views today