देश
पाक में भारी बौखलाहट युद्ध हुआ तो देंगे जवाब
इस्लामाबाद भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 हो हटाए जाने के फैसले से पाकिस्तान के नेताओं में भारी बौखलाहट है। पाकिस्तानी फौज के साथ साथ अब पड़ोसी देश के शीर्ष हुक्मरान भी सरेआम युद्ध और खूनखराबे की बात करने लगे हैं। अब पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने गीदड़भभकी दी है कि|
यदि भारत ने युद्ध किया तो खुद को बचाने के लिए हमारे पास जेहाद और मुकाबला करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। उन्होंने धमकी दी कि यह युद्ध केवल दो देशों तक ही सीमित नहीं रहेगा। इसका प्रभाव पूरी दुनिया महसूस करेगी। यही नहीं अल्वी ने पाकिस्तानियों से भी अपील की कि वो भारत के खिलाफ पोपेगेंडा फैलाने में सोशल मीडिया के इस्तेमाल में कोई कोताही न बरतें।
53 total views, 1 views today