भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने किया नूपुर शर्मा का समर्थन, कहा : ”सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं”,
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 जून 2022, शुक्रवार, नई दिल्ली। साध्वी प्रज्ञा ने भाजपा की निबंलित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया है। पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान के बाद मचे हंगामे के बीच भाजपा सांसद ने उनका समर्थन किया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं।
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली भाजपा की फायरब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा फिर सुर्खियों में हैं। साध्वी ने ट्वीट कर नूपुर शर्मा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बगी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व।’
भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, ‘इन अविश्वासियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा वह मारा गया, किसी और, नूपुर शर्मा ने कुछ कहा और उन्हें धमकी मिली। भारत हिंदुओं का है और सनातन धर्म यहाँ रहेगा।’
विदित रहे कि एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगबंर मोहम्मद को लेकर विवादिट टिप्पणी कर दी थी। नूपुर की टिप्पणी के बाद शुरू हुआ हंगामा अभी भी जारी है। पूरे विवाद के बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल पर प्राथमिकी दर्ज की है। इसके अलावा मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, शादाब चौहान, अनिल कुमार मीणा, सबा नकवी, गुलजार अंसारी और पूजा शकुन पर भी FIR की गई है।
191 total views, 1 views today