मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बाँटे गए पहचान पत्र
मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन, पदम श्री डॉक्टर बी.के.एस. संजय रहे, जिनके कर कमलों द्वारा दिए गए पहचान कार्ड
“मैं संगठन को अपनी सेवायें दे रहे सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देता हूँ तथा यह कामना करता हूँ कि वह तन, मन व धन से इसको अग्रसर करने का कार्य करेंगे और पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे” : जस्टिस राजेश टंडन
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 03 जून 2023, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन मसूरी रोड स्थित पूरुकुल ग्रीन हेरिटेज में जस्टिस राजेश टंडन के निवास पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन, पदम श्री डॉक्टर बी.के.एस. संजय रहे, जिनके कर कमलों द्वारा सभी पदाधिकारियों को संगठन के पहचान कार्ड दिए गए।
इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि मैं संगठन को अपनी सेवायें दे रहे सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देता हूँ तथा यह कामना करता हूँ कि वह तन, मन व धन से इसको अग्रसर करने का कार्य करेंगे और पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर पदम श्री डॉ० बी.के.एस. संजय ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी कारण से जुड़ता है, जिसमें रहकर वह समाज में अपनी सेवायें देता है और जिसके कारण उसको कई उपलब्धियाँ हासिल होती हैं। हमें विचार करना चाहिए कि हम किस तरह की सेवायें देकर समाज को उच्च स्तरीय स्थान पर ले जा सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्षा मधु सचिन जैन ने किया।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि सब अपने अपने स्तर से अगर कार्य करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और निश्चित रूप से सभी का इस में योगदान रहेगा तो निश्चित रूप से कोई भी समस्या पल भर में निवारण कर दी जाएगी।
इस अवसर पर कुलदीप विनायक लच्छू गुप्ता, पीयूष जैन, डॉक्टर दिनेश शर्मा, विशंभर नाथ बजाज, रेखा निगम, गीता वर्मा, रचना जैन, बबीता आनंद, बीना जैन, सुकुमाल जैन, अनिल वर्मा, मेजर प्रेमलता वर्मा, संदीप जैन, पुनीत बग्गा, सोनिया रावत, सुनीता रावत, शब्दावली भारद्वाज, सुनील अग्रवाल, हिमांशु भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।
342 total views, 1 views today