उत्तराखण्डखेल-जगत
आईबीए एशिया बॉक्सिंग टाइटल के विजेता विमल पुनेरा ने मुख्यमंत्री धामी से की शिष्टाचार भेंट
आकाश ज्ञान वाटिका, 29 अगस्त 2021, रविवार, देहरादून (सू.ब्यूरो)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में आईबीए एशिया बॉक्सिंग टाइटल के विजेता विमल पुनेरा ने शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री द्वारा पिथौरागढ़ निवासी विमल पुनेरा को बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें देने के साथ ही सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। यह हमारे लिये गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
162 total views, 1 views today