उत्तराखण्डताज़ा खबरें
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली बनाये गए मुख्यमंत्री के सचिव
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 मार्च 2021, गुरुवार, देहरादून। उत्तराखंड शासन में परिवहन सचिव के अलावा मुख्य प्रशासक शहरी विकास, आवास का कार्य देख रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली अब मुख्यमंत्री के सचिव का काम भी देखेंगे। उत्तराखंड शासन के कामिॅक विभाग के अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
वही अरुनेन्द्र चौहान को अपर सचिव बनाया गया है। अपर सचिव अरुनेन्द्र चौहान मे० जनरल भुवन चंद्र खंडूरी सरकार में मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रमुख अफसरों में गिने जाते थे।
709 total views, 1 views today