मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से लॉन्च कराया योग दिवस का पोस्टर
“करो योग रहो निरोग”, मैं प्रदेश की जनता से यह अनुरोध करता हूँ कि वह अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहते हैं तो योग अपनायें।
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 जून 2022, बुधवार, देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री एवं एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से योग दिवस का पोस्टर उनके प्रीतम रोड कार्यालय पर लॉन्च कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग शरीर रूपी भूमि को उपजाऊ बनाने का काम करता है। योग से रोग तो मिटते ही हैं, साथ ही रोगमुक्त, दु:ख दरिद्र मुक्त, प्रमाद मुक्त हो जाते हैं। योगात्मक कल्याण से विश्व कल्याण का मार्ग है, लोक कल्याण का मार्ग है। योग करते करते आपके भीतर अपने आप एक रूपांतर घटित होता है। बुरे कर्म करने की इच्छा ही नहीं होती। इसीलिए विश्व भर में योग दिवस के दिन जगह-जगह योग से सम्बंधित अनेकों कार्यक्रम किए जाते हैं और शिविर भी लगाए जाते हैं। ,
“करो योग रहो निरोग”, मैं प्रदेश की जनता से यह अनुरोध करता हूँ कि वह अपना स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहते हैं तो योग अपनायें।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि हमारा संगठन हर वर्ष लगातार योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिससे लाभार्थियों को निश्चित रूप से लाभ पहुँचा है।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे जीवन में सर्वोपरि है। ‘जान है तो जहान है’, हमें अपना जीवन सही रूप से जीना है तो योग को अपनाना होगा।
110 total views, 1 views today