ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं रामायण पर आधारित फिल्म में
आकाश ज्ञान वाटिका, ३० जनवरी २०२१, शनिवार। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैंl दोनों पहली बार इस फिल्म के जरिए एक-दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगे। अब खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैंl दोनों भव्य महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म में नजर आ सकते हैं।
ऋतिक रोशन प्रभु श्रीराम और दीपिका पादुकोण माता सीता की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण मधु मंटेना करेंगे और यह 3D फिल्म होगी। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा हैl इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी करेंगे जो कि ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मधु मंटेना इस भव्य महाकाव्य से जुड़े हर दृश्य को भव्यता से दर्शाने का प्रयास करेंगे।
यह फिल्म दो भागों में बनाई जा सकती है। इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘यह बहुत ही गंभीर समय हैl रामायण से जुड़े हर प्रकरण को बहुत ही जबरदस्त तरीके से प्रदर्शित करना होगाl मधु मंटेना ने कई रिसर्चर्स को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए लगाया है, ताकि इस भव्य महाकाव्य को और भव्यता से दिखाने के बारे में काम कर सकेl हालांकि अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जिस प्रकार चीजें बढ़ रही हैं। सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं।’
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में से एक हैंl दोनों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। दोनों कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ऋतिक रोशन बॉलीवुड अभिनेता हैl उनकी पिछली फिल्म वॉर थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया थाl सभी को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी।
45 total views, 1 views today